कोटरोपी हादसे से अभी तक निकाले गये 46 शव

मंडी जिला के पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत उरला के कोटरोपी में पहाड़ी दरकने की घटना से पूरा हिमाचल सदमे में है. घटना में 50 से अधिक लोगों की मौत होने की आशंका है.

एक ही बस से निकाले गये 42 शव

अभी तक 46 शव बरामद कर लिए गये हैं. जिनमे तीन शव मनाली से कटड़ा जा रही बस में मिले हैं. एक शव बाइक सवार का मिला है तथा 42 शव चंबा से मनाली जा रही बस में से निकाले गये हैं. यह बस मलबे की चपेट में आकर सास्ती गाँव के पास पहुँच गई थी.

रेस्क्यू आपरेशन हुआ बंद

कुल 46 शवों में से 23 शवों की शिनाख्त हो पाई है जबकि 23 शवों को पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.प्रशासन द्वारा चलाया गया रेस्क्यू आपरेशन बंद कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने लिया घटना का जायजा

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह,स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर, परिवहन मंत्री जीएस बाली,ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल, पूर्व लोक निर्माण मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर और सांसद राम स्वरूप शर्मा ने घटनास्थल का दौरा कर घटना का जायजा लिया और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का ऐलान किया है.