प्रदेश में कोरोना के आए 409 नए मामले, 3 की मौत

हिमाचल में कोरोना का कहर लगातार ज़ारी है.स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ज़ारी बुलेटिन में वीरवार शाम 7 बजे तक कोरोना के 409 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से जिला मंडी से एक 58 वर्षीय महिला व जिला ऊना से 2 व्यक्ति क्रमशः 40 व 62 वर्षीय हैं.

409 नए मामलों में सबसे अधिक मामले जिला काँगड़ा के 95 मामले शामिल हैं. ऊना से 67,सोलन से 58,शिमला से 46,मंडी के 39,बिलासपुर के 36,कुल्लू के 21, सिरमौर के 18,हमीरपुर के 14 व चंबा के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसके अलावा 157 मरीज ठीक भी हुए हैं.प्रदेश में इस समय कोरोना के 3221 मामले सक्रिय हैं. प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 64014 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 59038 मरीज ठीक हो चुके हैं.

सावधान रहें सुरक्षित रहें. दो गज की दूरी मास्क है जरूरी.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।