डाक विभाग में 40 हजार; एसएससी में 14 हजार, एलआईसी में 9394 वैकेंसी

देश भर के विभिन्न डाक विभाग के सर्किलों में 40 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती की जानी है। यह भर्ती ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के तौर पर होगी। इन खाली पदों की संख्या 40,889 है। इनमें सबसे अधिक 7,987 वैकेंसी उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए है। वहीं, इसके बाद दूसरी सबसे अधिक 3,167 वैकेंसी तमिलनाडु, 3,036 कर्नाटक और 2,480 आंध्र प्रदेश सर्किल के लिए हैं।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विभिन्न आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए।

16 फरवरी तक करें आवदेन

उम्मीदवार 16 फरवरी 2023 तक अपनी एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इसके बाद 17 से 19 फरवरी 2023 के बीच डाक विभाग द्वारा एप्लीकेशन में करेक्शन का मौका दिया जाएगा।

एसएससी में 14 हजार वैकेंसी

एसएससी (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती के लिए वैकेंसी बढ़ा दी है। 18 जनवरी को आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसएससी एमटीएस और हवलदार (SSC MTS and Havaldar) के 11,409 पदों को भरा जाना था।

आयोग ने अब 12,523 पदों को भरने के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आयोग ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया नोटिफिकेशन के दिन से ही शुरू कर दी है।

आवेदन फॉर्म आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से भरे जाएंगे। उम्मीदवार एसएससी की इस भर्ती (SSC recruitment) के लिए 17 फरवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग परीक्षा का आयोजन करेगी। यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा।

एप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग-100 रुपए
एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और
एक्स सर्विसमैन को कोई शुल्क नहीं देना है।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म दो जनवरी 1998 और पहली जनवरी 2005 से पहले का होना जरूरी है। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इस भर्ती के लिए सिर्फ वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की है।

एलआईसी में 9394 वैकेंसी

एलआईसी ने नोटिफिकेशन जारी कर अपरेंटिस डिवेलपमेंट ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 9394 वैकेंसी निकाली गई हैं।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर आयोजित की जा रही है। उम्मीदवार 10 फरवरी 2023 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 12 मार्च 2023 को होगी।

जबकि मुख्य परीक्षा आठ अप्रैल 2023 को होगी। प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड चार मार्च को रिलीज किया जाएगा।

एजुकेशन

आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने चाहिए या उनके पास भारतीय बीमा संस्थान, मुम्बई की फेलोशिप होना जरूरी है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।