शिमला : हिमाचल में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को एक साथ 32 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 14 मामले हमीरपुर जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला कांगड़ा में आठ नए मामले सामने आए हैं और ये सभी दिल्ली से प्रदेश में लौटे हैं। इसके अलावा सोलन में भी आठ नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही बिलासपुर में भी दो संक्रमित मिले हैं।
मुकेश अग्निहोत्री की रिपोर्ट नेगेटिव
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की रिपोर्ट नेगेटिव आने से कांग्रेस पार्टी को राहत मिली है। प्रदेश में इन मामलों के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 627 तक पहुंच गई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हिमाचल में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 223 तक पहुंच गई है।
जांच के लिए भेजे थे 1609 सैंपल
गौरतलब है कि प्रदेशभर से कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को 1609 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सबसे ज्यादा 334 सैंपल कांगड़ा से लिए गए थे। सोलन जिला के 285, चंबा जिला के 253 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इसके अलावा जिला बिलासपुर के 23, चंबा के 62, हमीरपुर के 198, किन्नौर का शुक्रवार को कोई भी सैंपल नहीं भेजा गया। कुल्लू के 67, लाहुल से पांच सैंपल भरे गए। इसके अतिरिक्त जिला मंडी के 98, शिमला के 174, सिरमौर जिला के 70 और ऊना जिला के 137 सैंपल जांच के लिए भरे गए थे।
अब तक 60 हजार 814 सैम्पल की जांच
इनमें से खबर लिखे जाने तक 1097 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके अलावा 512 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। हिमाचल में अब तक कुल 60 हजार 814 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 59 हजार 675 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
223 एक्टिव मरीज
इसके अलावा 385 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 223 रह गई है। हिमाचल में आठ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।
कोरोना अब तक
कुल सैंपल 60814
कुल नेगेटिव 59675
कुल पॉजिटिव 627
ठीक हुए 385
पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 11
उपचाराधीन 223
कोरोना से मौत 06