हिमाचल पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। इसमें आला अधिकारियों और एसपी स्तर के अधिकारियों सहित 22 आईपीएस बदले गए हैं। पुलिस में एडीजीपी सीआईडी अशोक तिवारी को एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर लगाया है, जिनके पास आर्म्ड पुलिस व ट्रेनिंग का दायित्व भी रहेगा। आईपीएस अधिकारी एन वेणुगोपाल, जो एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर व आर्म्ड पुलिस थे, को एडीजीपी सीआईडी की अहम जिम्मेदारी दी गई है। एसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो एसआईयू शिमला शालिनी अग्निहोत्री को मंडी जिला के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।
स्टडी लीव से वापस लौटे दिनेश कुमार को आईजी लॉ एंड ऑर्डर तथा अवकाश से वापस लौटी सुमेधा द्विवेदी को डीआईजी नॉर्थ रेंज धर्मशाला के पद पर तैनाती मिली है। डीआईजी नॉर्थ रेंज धर्मशाला संतोष पटियाल को डीआईजी साइबर क्राइम लगाया है, जिनके पास इकॉनोमिक ऑफेंस की जिम्मेदारी भी रहेगी।
एस अरूल कुमार एसपी विजिलेंस एंड एंट्री क्रप्शन धर्मशाला को चंबा का एसपी लगाया गया है। एसपी मंडी गुरुदेव शर्मा को एसपी क्राइम शिमला लगाया गया है,जबकि राज्यपाल के एडीसी मोहित चावला अब शिमला के एसपी होंगे। उधर, शिमला के एसपी ओमापति जम्वाल को तब्दील करके एसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो एसआईयू शिमला के पद पर तैनाती मिली है।
एआईजी हैडक्वार्टर शिमला राहुल नाथ को एसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो सीआर मंडी लगाया गया है। वहीं एसपी क्राइम शिमला रमन कुमार को गर्वनर का एडीसी नियुक्त किया गया है। एसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो एसआईयू शिमला शालिनी अग्निहोत्री को मंडी के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर को ऊना का एसपी नियुक्त किया गया है। कमांडेंट प्रथम वाहिनी बनगढ़ साक्षी वर्मा को चतुर्थ आईआरबी जंगलबैरी में कमांडेंट लगाया है, जबकि चंबा की एसपी डा. मोनिका भंटुगरू को एआईजी हैडक्वार्टर शिमला के पद पर तैनाती मिली है। एसपी ऊना डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को हमीरपुर का एसपी बनाया गया है।
वहीं, नालागढ़ के एसडीपीओ मानव वर्मा को लाहुल का एसपी तैनात किया है। एएसपी कांगड़ा आकृति को कमांडेंट प्रथम वाहिनी बनगढ़ लगाया गया है, जबकि ट्रेनिंग से लौटे अशोक रत्न को एसडीपीओ नुरपूर, सृष्टि पांडे को एसडीपीओ अंब, विवेक को एसडीपीओ नालागढ़ के पद पर तैनाती मिली है।
एसपी लाहुल स्पीति राजेश कुमार धर्माणी को एसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो नॉर्थ रेंज धर्मशाला के पद पर नियुक्ति मिली है। चतुर्थ वाहिनी जंगलबैरी के कमांडेंट वीरेंद्र ठाकुर अब कमांडेंट होमगार्ड, कुल्लू होंगे। यहां से निश्चिंत सिंह नेगी के अलावा एएसपी मनोज कुमार, और साहिल अरोड़ा डीएसपी के नए नियुक्ति आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।