नये पे स्केल में 20 प्रतिशत वृद्धि

शिमला : प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों का रिवाईजड पे स्केल फ़ाइनल हो गया है. इस आधार पर प्रदेश के कर्मचारियों को वेतन में कम से कम 15 प्रतिशत वृद्धि मिलना तय है.हालाँकि नए कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान से 20 प्रतिशत सैलरी का जम्प मिलेगा.

ख़ास यह है कि दिसम्बर पेड इन जनवरी नए वेतन का मामला सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में आ रहा है.इसके चलते 20 की कैबिनेट बैठक के बाद सभी कर्मचारियों को अपने नए सैलरी पैकेज की सटीक जानकारी मिल जाएगी.

मुख्य सचिव राम सुभग की अध्यक्षता में शुक्रवार को नए वेतनमान की सिफारिशों पर अहम बैठक हुई. इसके अलावा कर्मचारियों के संशोधित डीए और एरियर को लेकर भी रुपरेखा तैयार कर ली गई है हालाँकि इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री को लेना है.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से छठे वेतन आयोग के आधार पर वितीय लाभ मिलने हैं. इस एरियर की राशि को किस आधार पर दिया जाए इसके लिए वित विभाग ने कई विकल्पों को अपनी सिफारिशों में शामिल किया है.

इसके अलावा दो साल पूरा कर चुके अनुबंध कर्मियों को नियमित करने तथा पार्ट टाइम तथा दिहाड़ीदारों के लिए भी एक साल रेडयूस करने का मामला अंतिम मंज़ूरी को कैबिनेट में लाया जाएगा.मंत्रिमंडल की बैठक में करुणामूलक पर भी फैसला संभव है.