कांगड़ा में बस पलटने से 2 बच्चों सहित 20 श्रद्धालु घायल

कांगड़ा : कांगड़ा थाना के अंतर्गत समेला गांव में टनल के पास श्रद्धालुओं से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे तथा इसकी सूचना कांगड़ा थाना व टांडा मेडिकल काॅलेज में दी गई।

श्रद्धालुओं की पलटी हुई बस

टांडा भेजे घायल

वहीं 108 एंबुलैंस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा पहुंचाया। मेडिकल सुपरिंटेंडैंट डाॅ. मोहन सिंह ने बताया कि 20 घायलों को टांडा लाया जा चुका है, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

गंभीर रूप से कोई घायल नहीं है। घायलों का एक्स-रे, सीटी स्कैन व अन्य उपचार टांडा में शुरू हो चुका है। थाना प्रभारी कांगड़ा संजीव कुमार ने बताया कि ये लोग उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं।

कांगड़ा आ रहे थे श्रद्धालु

बस में बैठे लगभग 40 से ऊपर यात्री ज्वालामुखी से कांगड़ा आ रहे थे, जिसमें से 20 घायल लोगों को उपचार के लिए एंबुलैंस के माध्यम से टांडा लाया गया। सभी की हालत स्थिर है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।