टिकरू में 170 लोगों ने उठाया निशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ

जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत वीरवार को आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र टिकरू में स्टेट नोडल सेंटर फॉर नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रीवेंशन एंड मैनेजमेंट का ओ ए अदर मसल कैटल डिसऑर्डर राजकीय आयुर्वैदिक महाविद्यालय पपरोला की तरफ से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

निशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाते लोग

इस चिकित्सा शिविर का शुभारंभ डॉक्टर निशी शर्मा एसडीएएमओ जोगिंदर नगर ने किया। चिकित्सा शिविर में डॉक्टर मानिक सोनी काय चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर धीरज मेहरा, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर गीतिका धर्मानी, काय चिकित्सा विशेषज्ञ एवं अन्य स्नातकोत्तर प्रशिक्षुओं ने मरीजों की जांच की।

महिला बुजुर्ग का बीपी चेक करते चिकित्साअधिकारी

चिकित्सा शिविर में बीपी, ब्लड शुगर और जोड़ों के दर्द इत्यादि जांच की गई एवं कपिंग थ्योरी, मर्म चिकित्सा का लाभ भी दिया गया शिविर में लगभग 170 रोगियों को चिकित्सा लाभ दिया गया। इस अवसर पर मरीजों को दवाइयां भी बांटी गई।डॉक्टर निशी शर्मा एसडीएएमओ जोगिंदरनगर ने स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए पूरी टीम का आभार जताया है।

वहीँ जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को नागरिक चिकित्सालय जोगिन्दरनगर में मोतियाविन्द के मुफ्त आपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जांच व पंजीकरण हेतु कमरा नम्बर 108 में संपर्क किया जा सकता है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।