हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर पहली जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश के एक लाख 38 हजार 918 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। प्रदेश के नए मतदाताओं में 75001 पुरुष और 63916 महिलाएं एवं एक थर्ड जेंडर शामिल है। 18 से 19 वर्ष की आयु के एक लाख 38 हजार 918 मतदाता लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे, जो कुल मतदाताओं का अढ़ाई फीसदी है।
वहीं 20 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 10 लाख 40 हजार 756 है, जो कुल मतदाताओं का 19 फीसदी है। हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों के लिए एक जून को होने वाले चुनाव में 56.38 लाख मतदाता सांसद चुनने के लिए मतदान करेंगे। इनमें 28 लाख 15 हजार 45 पुरुष मतदाता और 27 लाख 57 हजार 660 महिला मतदाता तथा और 35 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की तादाद 60995 है। ये मतदाता एक फार्म भरकर घर बैठे मतदान करने की सुविधा ले सकेंगे। प्रदेश के डलहौजी निर्वाचन क्षेत्र के मनोला-1 सबसे अधिक 1410 मतदाता हैं। वहीं शिमला जिला के समरहील-2 में 34 मतदाता और किन्नौर के 6-का मतदान केंद्र में सबसे कम 16 मतदाता हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि नामांकन दाखिल होने तक मतदाता सूची में नए नाम शामिल किए जा सकते हैं। एक जुलाई एक अक्तूबर को 18 वर्ष पूरे करने पर मतदान कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए एडवांस एप्लीकेशन का प्रावधान किया गया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि पहली अप्रैल के लिए 8654 एप्लीकेशन आई हैं।
चुनाव के लिए इस बार 7990 मतदान केंद्र
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 7990 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ये मतदान केंद्र पिछले लोकसभा चुनाव से 267 अधिक हैं। लाहुल-स्पीति जिला का टशीगंगा विश्व का सबसे उंचाई पर स्थित मतदान केंद्र है।
प्रदेश में 231 पोलिंग स्टेशन 1200 से ज्यादा वोटर हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि 85 प्लस वोटर हैं, उन्हें होम वोटिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।