पर्यटन प्रोत्साहन के लिए ‘अविस्मरणीय हिमाचल’ अभियान

शिमला: राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को लुभाने के लिए हिमाचल प्रदेश “Unforgettable India” की तर्ज पर “Unforgettable Himachal” अर्थात “अविस्मरणीय हिमाचल” अभियान शुरू करने जा रहा है जिसे टेलीविजन तथा रेडियो के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में प्रसारित किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन विभाग की प्रधान सचिव मनीषा नंदा के अनुसार यह अभियान एफ. एम. रेडियो तथा टीवी चैनलों के माध्यम से जल्द ही शुरू किया जायेगा. कन्नड, तमिल तथा गुजराती भाषायों में जिंगल(छोटे मधुर गाने) तैयार किये जायेंगे जिन्हें कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात राज्यों के क्रमश: बंगलुरु, चेन्नई तथा अहमदाबाद केन्द्रों से प्रसारित किया जाएगा.

श्रीमती नंदा के अनुसार, प्रदेश का पर्यटन प्रोत्साहन अभियान स्टार प्लस और जी टीवी पर प्राइम टाइम में प्रसारित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि होटल प्रबंधन संस्थान कुफरी और राज्य पर्यटन विकास निगम के सहयोग से महिलाओं के लिए पाक कला अर्थात पकवान कला कि कक्षाएं आयोजित की जायेंगी. इसके अलावा गर्मियों के मौसम में ‘सर्वश्रेष्ठ हॉट’ (The Best Hot) प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।