चम्बा में बस घाटी में गिरी, 51 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में शनिवार सुबह यात्रियों से खचाखच भरी एक बस के सड़क से फिसलकर घाटी में गिरने से कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई. बस में करीब 100 लोग सवार थे और ये लोग मणिमहेश की यात्रा के लिए जा रहे थे.

खबरों के अनुसार 32 लोगों की मौत तो दुर्घटनास्‍थल पर ही हो गई जबकि 8 अन्‍य लोगों ने अस्‍पताल ले जाते वक्‍त दम तोड़ दिया. 40 लोग घायल भी हुए हैं जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. ये लोग मणिमहेश की यात्रा के लिए जा रहे थे.

यह निजी बस चम्बा की ओर आ रही थी तभी वह शहर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर राजेरा के निकट एक घाटी में जा गिरी. पुलिस अधीक्षक कुलदीप शर्मा ने बताया, ’20 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.’

Chamba Bus Accident Kills 50

उन्होंने कहा कि यह अब तक पता नहीं चल सका है कि हादसे के समय बस में कितने यात्री सवार थे. उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. मरने वालों में अधिकांश चम्बा के रहने वाले थे. यह दुर्घटना राजधानी से करीब 475 किलोमीटर की दूरी पर हुई. इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से मध्यम से तेज बारिश हो रही है.