राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंथल में मनाया गया योग दिवस

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंथल में अंतराष्ट्रीय योग दिवस प्रधानाचार्या सुश्री रमन सूद की अध्यक्षता में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त बच्चों और स्टाफ ने भाग लिया।

सूर्यासन करते स्कूली विद्यार्थी

इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के योगासन जैसे सूर्यनमस्कार,त्रिकोणासन,भुजंगासन,ताड़ासन और प्राणायाम आदि किया।

प्रधानाचार्या सुश्री रमन सूद ने विद्यार्थियों को योग का महत्व समझाया तथा इसे अपने जीवन का अंग बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या ने बताया कि योग हमारे तन और मन दोनों के लिए जरूरी है।

प्रधानाचार्या सुश्री रमन सूद

उन्होंनें कहा कि एक सुदृढ़ और ओजस्वी व्यक्तित्व के लिए योग हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिए।

हिंदी की प्रवक्ता लीला देवी ने विद्यार्थियों को योग की गौरवशाली परम्परा से अवगत करवाया। उन्होंनें अष्टांग योग के सभी पहलुओं पर भी प्रकाश डाला।