जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र में चोरों के होंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह जब चाहे जहां चाहें चोरी की बारदात को अंजाम देने से नहीं डर रहे हैं। जोगिन्दरनगर क्षेत्र में आए दिन बढ़ रही चोरी की वारदातों से लोग काफी परेशान हैं।
चोरी की वारदातों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोरों ने एक ही गांव मझवाड में एक सप्ताह में दूसरी चोरी की बारदात को अंजाम दे कर अपने इरादे सपष्ट कर दिये हैं, लेकिन दूसरी और पुलिस के लिये आये दिन हो रही इन चोरी की इन बारदातों पर नकेल कसना डेढी खीर साबित हो रही है।
चोर उसी जगह इन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है जहां पर घर के मालिक प्रदेश के अन्य भागों या बाहरी राज्यों में रहते हैं या काम के सिलसिले में बाहर गए होते है।
रविवार रात चोरों ने दारट बगला पंचायत के उसी मझवाड़ गांव में प्रकाश चंद पुत्र लच्छमण के मकान का ताला तोड़ कर 10 हजार कैश ले उड़े हैं।
वहीं बिजय कुमार सपुत्र दिवान के घर में रखी चांदी की पैरों की जोड़ी,गले की चांदी की चेन चुरा के ले गये। चोरों ने घर में रखा सारा सामान अस्त व्यस्त कर दिया।
चोरों ने सुरक्षा के लिये गये सीसीटीवी कैमरों की दिशा भी बदल दी थी। पुलिस ने मौका पर जा कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।