जोगिन्दरनगर क्षेत्र में राहत की फुहारों से मौसम हुआ सुहावना

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र में पिछले दिनों से प्रचंड गर्मी के चलते वीरवार को मौसम लोगों के लिए राहत लेकर आया है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे व अब कई जगह हल्की रिमझिम भी शुरू हो गई है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।

वीरवार को जोगिन्दरनगर क्षेत्र में बादलों के साथ मौसम

वहीँ क्षेत्र में विभिन्न जगह लगी आग से सुबह -सुबह धुआं -धुआं ही दिखाई दे रहा है। अगर थोड़ी ज्यादा बारिश होती है तो यह आग पर काबू पाने में सक्षम होगी।

वहीँ सुबह ही बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हल्की रिमझिम से मौसम सुहावना हो गया है। वहीँ नकदी फसलें भी सूखने के कगार पर हैं उन्हें भी यह रिमझिम संजीवनी साबित होगी।

गौर हो कि जोगिन्दरनगर क्षेत्र के सभी स्कूलों में प्रचंड गर्मी के चलते स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। यह हल्की फुहारें स्कूली बच्चों के लिए भी राहत भरी हैं।