बताया जाता है कि कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने और फार्म हाउस अटैच होने के बाद अब सीएम वीरभद्र की तरफ से उनके वकील बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में स्पैशल लीव पिटीशन यानी एस.एल.पी. दायर करने जा रहे हैं। इसके लिए सारी तैयारी कर ली गई है।
बुधवार को दायर की जा सकती है एसएलपी
पहले मंगलवार को इसे दायर करने की बात चल रही थीमगर कोर्ट में छुट्टी होने की वजह से एसएलपी अब बुधवार को दायर की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने वीरभद्र सिंह की एफआईआर रद्द करने की याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद सीबीआई ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। मुख्यमंत्री बुधवार को वापस शिमला लौट सकते हैं।
चेन्नई में करवाया आंखों का चेकअप
बताया जाता है कि वीरभद्र सिंह ने सोमवार को चेन्नई में आंखों का चेकअप करवाया। वे दक्षिणी चेन्नई के एक जाने-माने अस्पताल में इलाज करवाने गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह, प्रधान सलाहकार टीजी नेगी और चिकित्सक डॉप्रेम मच्छान भी थे।
स्रोत : पंजाब केसरी