गणतंत्र परेड से लौटने पर वरुण का टिकरू स्कूल में हुआ भव्य स्वागत

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में मंगलवार को वरुण का गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में भाग लेने के बाद स्कूल पहुँचने पर स्कूल के स्टाफ व बच्चों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

स्कूल के मुख्य द्वार पर वरुण का स्वागत करते स्कूल का स्टाफ व अन्य

वरुण का चयन गणतंत्र की परेड के लिए हुआ था तथा उसने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में शिमला में भाग लिया था तथा राज्यपाल को सलामी दी थी।

वरुण ने बताया कि उसने परेड की सलामी देने के पश्चात राज्यपाल के राज भवन में जाकर दोपहर का भोजन का आनंद भी लिया। इससे पहले वह 25 जनवरी को गेयटी थिएटर में पूर्ण राज्यत्व दिवस में भी उसने भाग लिया ।

कार्यवाहक प्रधानाचार्या, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी व इतिहास प्रवक्ता के साथ वरुण

स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता शर्मा ने बताया कि यह विद्यालय के लिए एक गौरव का पल है। उन्होंनें वरुण की इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा , बबीता देवी व सभी अध्यापकों को हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएं दी हैं।

उधर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सपना देवी व अन्य सदस्यों ने भी वरुण के परिवार, स्कूल के स्टाफ को हार्दिक बधाई सन्देश दिया है।

समस्त जानकारी विद्यालय में कार्यरत टीजीटी व मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी।