31 जुलाई को अनएम्प्लॉयड यूथ अपने अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने जा रहा है। मंडी के युवाओं ने जॉब ट्रेनी पॉलिसी को वापिस लेने और खाली पदों पर भर्ती की मांग की है।

जिसकों लेकर युवा प्रदर्शन करने जा रहे हैं। मंडी जिला में हिमाचल अनएम्प्लॉयड यूथ फेडरेशन के जिला अध्यक्ष विशाल मंडोत्रा आयोजित प्रैस वार्ता में कहा कि प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बढ़ती बेरोजगारी चिंता का विषय है।
इस मौके पर विशाल मंडोत्रा ने प्रदेश सरकार से दो टूक शब्दों में अपील करते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ अब नहीं चलेगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जॉब ट्रेनी पॉलिसी को अविलंब रद्द किया जाए और प्रदेश में जो हजारों पद वर्षों से खाली पड़े हैं, उन पर जल्द से जल्द नियमित भर्तियां की जाएं।
उन्होंने यह भी मांग की कि हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से परीक्षाएं करवाई जाएं । विशाल मंडोत्रा ने स्पष्ट किया कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो हिमाचल में आंदोलन होगा।