बिलिंग में हवा में टकराए दो विदेशी पायलट, एक की मौत

बीड़ बिलिंग :  पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़ बिलिंग की टेक ऑफ साईट बिलिंग से उड़ान भरने के मात्र कुछ समय बाद दो विदेशी फ्री फ्लायर आपस में टकरा गए। हादसे में एक विदेशी पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा पायलट बाल-बाल बच गया।

पैराग्लाइडिंग उड़ान भरने का स्थान

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब बेल्जियम से आए विदेशी पायलट ने बतौर फ्री फ्लायर उड़ान भरी।

उसी दौरान एक अन्य विदेशी पायलट ने भी उड़ान भरी। थोड़ी देर बाद बिलिंग के ऊपर की तरफ लावण टीला के पास दोनों पायलटों की टक्कर हो गई, जिसके चलते बेल्जियम के पायलट का पैराग्लाइडर क्षतिग्रस्त हो गया।

उसके बाद वह गहरी घाटी में पैराग्लाइडर सहित पेड़ पर अटक गया और उसकी मौत हो गई। हादसे में शामिल दूसरा पायलट सुरक्षित है।

इस बात की जानकारी मिलते ही बीड से पुलिस दल एबीपीए की रेस्क्यू टीम सहित मौके पर पहुंचा और बड़ी मुश्किल से उस विदेशी पायलट के शव को पेड़ से उतारा गया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।