टिकरू स्कूल में बताए आपदा से बचने के गुर

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में मंगलवार को प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी की अध्यक्षता में अग्नि शमन विभाग जोगिन्दरनगर द्वारा माक ड्रिल का आयोजन किया गया.

आपदा से बचने के गुर सिखाते अग्निशमन विभाग के कर्मचारी

अग्निशमन विभाग के प्रभारी कृष्ण चंद ने बच्चों को आपदा से निपटने,इनके कारण व उपायों के बारे में जानकारी दी.श्री कृष्ण चंद ने बताया कि मोक ड्रिल के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में राहत और बचाव योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और विभ्निन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय के उद्देश्य से मोक ड्रिल का आयोजन किया गया।

स्कूल के छात्रों के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मचारी

श्री कृष्ण चंद ने बताया कि बच्चों को आग लगने, भूकंप आने अथवा किसी भी अन्य आपदा की स्थिति में स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक सावधानियों एवं बचाव उपायों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी ने अग्नि शमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों का आभार जताया व उम्मीद जताई कि आपदाओं से सम्बंधित दी गई जानकारी से बच्चों को काफी मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि इस तरह की मॉक ड्रिल से बच्चों में आपदा की स्थिति में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे किसी भी आपातकालीन परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं।

इसके अलावा मंगलवार को पुलिस विभाग के कर्मचारी द्वारा स्कूल की सभी बेटियों को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी रविन्द्र कुमार सहित स्कूल के समस्त स्टाफ सहित अग्निशमन विभाग के कर्मचारी श्री नवीन कुमार,जोगिन्दरसिंह आदि उपस्थित थे.