जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत द्राहल पंचायत में विवाहिता द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का दुखद मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शोक लहर है।
बगला गाँव की है मृतक
जानकारी के अनुसार जोगिन्दरनगर उपमंडल की द्राहल पंचायत के बगला गांव की विवाहित अर्पणा देवी पत्नी संजीव कुमार ने रविवार को दोपहर कमरे के अंदर पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी ।
मायका वालों ने ज़ाहिर की शंका
उधर सगनेहड़ पंचायत के सरोहली गांव स्थित मायका पक्ष को जब इस बात का पता चला तो मायका पक्ष के लगभग 50 लोगों ने अर्पणा की मौत पर शंका जाहिर की। उन्होंने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया की यह आत्महत्या नहीं हत्या का मामला है।
थाना प्रभारी ने कहा
वहीं दूसरी ओर घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी जोगिंदर नगर अश्विनी कुमार ने बताया की पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है।
शव का हो रहा पोस्टमार्टम
शव को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर लाया गया है, जिसका पोस्टमार्ट किया जाना है।
इन्हें बुलाया गया है थाने
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतिका की सास सीता देवी ,ससुर नागेश कुमार तथा पति संजीव कुमार को पूछताछ के लिए थाने में तलब किया है।