जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में कल शाम से रुक रुक कर बारिश ज़ारी है. बारिश होने से उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली है. समूचे जोगिन्दरनगर में आज मौसम सुहावना बना हुआ है.
यह बारिश धान की फसल के साथ साथ चरी, बाजरा, मक्की, अदरक आदि फसलों के लिए भी लाभदायक मानी जा रही है. आसमान में छाये बादलों से अनुमान लगाया जा सकता है कि आज दिन भर मेघ बरसेंगे.बारिश से नदी नालों में जलस्तर थोड़ा बढ़ा है हालांकि बारिश अभी हल्की है.
वहीं लगातार जारी बारिश के कारण उपमंडल में कई जगह भूस्खलन होने से यातायात भी प्रभावित हुआ है.
बारिश के कारण जोगिन्दरनगर -नेरी सड़क में भी कल शाम भूस्खलन होने के कारण यातायात कुछ देर तक बंद रहा जिसे जेसीबी की सहायता से देर शाम तक खोल दिया गया था लेकिन रात को हुई बारिश के कारण अब फिर से आज इस सड़क मार्ग में यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है.
जोगिन्दरनगर डॉट कॉम को मिली जानकारी के अनुसार गुम्मा खानी नाला के पास आधी रात करीब डेढ़ बजे के बाद एक जीप सड़क में पलट गई जिस कारण हिल टॉप होटल के करीब यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया और घंटों गाड़ियाँ फंसी रही जिस कारण यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा.