भराड़ू स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ू में विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य पुरखू राम ने की। इस अवसर पर उपनिदेशक मंडी श्री यशवीर धीमान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

मेधावियों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि

दीप प्रज्ज्वलन से हुआ शुभारम्भ

वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पुरखु राम ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

रंगारंग कार्यक्रम

समारोह में शिक्षा, संस्कृति और छात्र प्रतिभा का सुंदर संगम देखने को मिला। विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, समूह नृत्य, एकांकी एवं नाट्य प्रस्तुतियों ने समारोह में विशेष आकर्षण पैदा किया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा।

उपनिदेशक ने कहा

मुख्य अतिथि श्री यशवीर धीमान ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करती हैं।

प्रधानाचार्य ने पढ़ी वार्षिक रिपोर्ट

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पुरखू राम ने अपने संबोधन में विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय निरंतर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।

मेधावियों को किया समानित

समारोह के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

ये रहे उपस्थित

इस वार्षिकोत्सव में विभिन्न पाठशालाओं के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक सहित अभिभावक,एसएमसी व स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।