जोगिन्दरनगर : जोगिन्दर उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में शनिवार को अंडर-19 खंड स्तरीय गर्ल्स टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा।
पाठशाला की प्रधानाचार्या कमलेश ठाकुर ने सोमवार को प्रार्थना सभा में सभी बच्चों का स्वागत किया व सभी बच्चों की इस बेहतर प्रदर्शन के लिए खूब सराहना की।
विद्यालय में कार्यरत डीपीई विक्रम ठाकुर ने प्रार्थना सभा में स्कूल की छात्राओं द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।
प्रधानाचार्या ने कहा कि छोटी सी पाठशाला होने के बावजूद इस पाठशाला ने विभिन्न प्रतियोगिताओं कबड्डी, बैडमिंटन, चैस व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रधानाचार्या ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एक्ट प्ले में पाठशाला की छात्राओं ने बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया।उन्होंनें सभी छात्राओं को इसके लिए बधाई दी।
कबड्डी खेल में सेमीफाइनल तक पहुंच कर स्कूल की छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया।
इसके अलावा बैडमिंटन खेल में पाठशाला जोगिंदर नगर जोन में 27 पाठशालाओं में से द्वितीय स्थान पर रही। प्रधानाचार्या ने बताया कि आस्था शर्मा ने बैडमिंटन के खेल में बेहतर प्रदर्शन किया तथा अंत तक पूरी लग्न के साथ खेलती रही।
प्रधानाचार्या ने विद्यालय में कार्यरत डीपीई विक्रम ठाकुर, पीइटी बहादुर सिंह की इस बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की व सहयोग के लिए समस्त स्टाफ का भी आभार जताया।