जोगिन्दरनगर में चोरों ने शिक्षक दंपति के घर को बनाया निशाना

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। चोर ऐसे घरों को निशाना बना रहे हैं जिस घर का परिवार किसी कार्य से बाहर गया हो। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां पुलिस के लिए भी पहली बनी हुई हैं।

शिक्षक दम्पति के घर हुई चोरी के दौरान बिखरा पड़ा सामान

इसी क्रम में जोगिन्दरनगर शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र आरठी में एक शिक्षक दंपति के घर सेंधमारी कर चोरों ने करीब 3 लाख रुपए के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया है।

मौके का फायदा उठाते हैं चोर

जानकारी के अनुसार सुभाष शर्मा और उनकी पत्नी मीनाक्षी शर्मा घर पर मौजूद नहीं थे और इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। मीनाक्षी और सुभाष शर्मा ने बताया कि रविवार को वे अपने पैतृक घर आलीपाबो गांव में गए हुए थे।

बुधवार सुबह जब वे अपने आरठी गांव स्थित घर लौटे, तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और कमरे में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।

यह सामान लूट ले गए चोर

जब अलमारियों की जांच की तो उसमें से सोने की अंगूठी, गले का हार, कान की बालियां, झूमके और नकदी गायब थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

इससे पहले भी हो चुकी हैं बड़ी वारदातें

गौरतलब है कि आरठी गांव में इससे पहले भी चोर गिरोह बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है। इनमें से अधिकांश चोरी की वारदातें अभी भी पुलिस के लिए पहेली बनी हुई हैं, जिसने क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

सकीनी कपूर थाना प्रभारी जोगिन्दरनगर ने बताया कि चोर गिरोह को दबोचने के लिए पुलिस की कई टीमें हरकत में आई हैं और जल्द ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे।