गगल आने वाली उड़ानों के समय में होगा बदलाव

काँगड़ा : गगल हवाई अड्डे पर उतरने वाली उड़ानों का शेड्यूल 27 अक्तूबर से बदल जाएगा। इस दौरान जहां एक विमानन कंपनी एक उड़ान बंद करेगी, वहीं अन्य उड़ानों के समय में भी बदलाव होगा। इसके अलावा दिल्ली से गगल एयरपोर्ट पर आने वाली उड़ानों की संख्या भी चार से पांच हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार ऑफ सीजन के चलते गगल एयरपोर्ट पर 27 अक्तूबर से विमानन कंपनी स्पाइस जेट एक उड़ान को बंद कर देगी। 27 अक्तूबर के बाद गगल एयरपोर्ट पर इस विमानन कंपनी की दो ही उड़ानें आएंगी, जबकि इससे पहले रोजाना तीन उड़ानें लैंड और टेकऑफ होती थीं।

इसके अलावा उड़ानों के समय में भी बदलाव होगा। फ्लाइट बुकिंग साइट मेक माई ट्रिप पर दर्ज शेड्यूल के अनुसार राजधानी दिल्ली से गगल एयरपोर्ट के लिए सुबह छह बजे उड़ान भरने वाला जहाज 27 अक्तूबर से 6.35 बजे उड़ान भरेगा। इसके अलावा अन्य उड़ानों के समय में भी 25 से 30 मिनट का अंतर होगा।

अभी दिल्ली से गगल आती हैं पांच-छह उड़ानें

मौजूदा समय में गगल एयरपोर्ट पर छह के करीब उड़ानें होती हैं। इस दौरान तीन फ्लाइटें विमानन कंपनी स्पाइस जेट, जबकि इंडिगो की दो उड़ानें गगल एयरपोर्ट पर उतरती हैं।

इंडिगो कंपनी की एक उड़ान एक दिन छोड़कर होती है। इसके अलावा एलायंस एयर का भी एक जहाज गगल एयरपोर्ट पर लैंड करता है। वहीं चंडीगढ़ और शिमला के लिए भी गगल से हवाई उड़ानें हैं।