बाबा मछिन्द्रनाथ की पूजा अर्चना के शुरू हुआ तीन दिवसीय बैसाखी मेला

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर से आठ किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मच्छयाल में रविवार को तीन दिवसीय बैसाखी मेले की शुरुआत हो गई। बाबा मछिन्द्रनाथ व समस्त देवी देवताओं की पूजा अर्चना के साथ ही जोगिन्दरनगर के एसडीएम मनीष चौधरी की अध्यक्षता में मेले का विधिवत शुभारम्भ हो गया।

मच्छयाल मेले के शुभारम्भ के अवसर पर एसडीएम व अन्य गणमान्य व्यक्ति

आज ये हुए कार्यक्रम

इस अवसर पर रविवार को रंगोली,एकल गान,समूह गान,पहाड़ी नाटी व बच्चों के कार्यक्रम हुए।

सोमवार के कार्यक्रम

वहीँ सोमवार को महिलाओं की रस्सा कस्सी,मटका फोड़,म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताएं करवाई जाएँगी।
वहीँ वॉलीबॉल प्रतियोगिता खुद्दर के मैदान में करवाई जाएगी।

मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करती महिलाएं

सांस्कृतिक संध्या

मच्छयाल मेले में हर रात्रि को सात बजे से दस बजे तक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है।

कुश्ती

इसके अलावा मेले का मुख्य आकर्षण कुश्ती का भी आयोजन किया जा रहा है जिसका फाइनल 15 अप्रैल को होगा।

ये भी रहे मौजूद

इस मौके पर तहसीलदार जोगिन्दरनगर डॉ मुकुल शर्मा, कार्यालय कानूनगो राज कुमार ठाकुर, गुरु शरण परमार, मसोली पंचायत के उप प्रधान मनीष चौधरी, चल्हारग के पूर्व उप प्रधान होशियार ठाकुर, राहुल लखनपाल, अजय चौधरी, चन्दर पाल, संजू गुलेरिया, धर्मवीर चौधरी, अश्वनी शर्मा, मेघ सिंह, सुरेश शर्मा, अजय कुमार, रविंद्र कुमार, विजय कुमार, सरोज कुमारी, शक्ति बाला आदि भी मौजूद रहे व मेले के सफल आयोजन में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं l

यह भी पढ़ें >>

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मच्छयाल में होती है मच्छलियों की पूजा