चुनाव की तैयारियों हेतु राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए नए निर्देश

एक तरफ जहां हिमाचल प्रदेश सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम का इस्तेमाल करते हुए पंचायती राज चुनाव टाले हैं, वहीं शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियों के निर्देश दे दिए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों-कम-उपायुक्तों को पंचायत राज संस्थानों व शहरी स्थानीय निकायों के आम चुनावों की तैयारियां शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी उपायुक्तों को जारी किए पत्र में कहा गया है कि पंचायत राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के आम चुनाव दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में प्रस्तावित हैं।

इन चुनावों के संचालन के लिए विभिन्न अफसरों कर्मचारियों की नियुक्ति सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, प्रीसाइडिंग ऑफिसर व पोलिंग ऑफिसर के रूप में की जानी है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत व शहरी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आवश्यक प्रारंभिक तैयारियां आरंभ करें, जिनमें अफसरोंं/ कर्मियों के विवरण तैयार करना, वाहनों की जानकारी एकत्रित करना, मीडिया सैल की स्थापना, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था तथा जिला परिषद/ पंचायत समिति मतगणना केंद्रों के लिए भवन/ स्थान की पहचान शामिल है।

यह आदेश राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश के सचिव द्वारा जारी किया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत व शहरी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी उपायुक्तों से कहा है कि वे इन व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करें ताकि चुनावी प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।