मिनी सचिवालय पद्धर के लाइसेंस ब्रांच का रिकार्ड जला

पद्धर। उपमंडल पद्धर के मिनी सचिवालय में शनिवार को आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। पधर के सुगम केंद्र में आग लगने से लाइसेंस ब्राच का रिकार्ड जल गया है। आग लगने का पता चलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। आग लगने का पता चलते ही मेले में आए व्यापारी भी आग बुझाने में डट गए।

एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रधान का फोन आया कि मिनी सेक्रेट्रिएट में आग लगी है, जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में लग गए। एसडीएम ने बताया कि सुगम सेंटर को खोलकर देखा तो धुंआ ही धुंआ था जब, अंदर गए तो लाइंसेंस ब्रांच के एक कोने में आग लगी थी। अंदर लाइसेंस ब्रांच की कुर्सी जल रही थी और ड्रॉर में आग लगी थी।

व्यापारियों और चौकीदार के साथ अग्निशमन यंत्र से आग को काबू करने का प्रयास किया। लाइसेंस ब्राच में रखे एक ड्रॉर का रिकॉर्ड कम्प्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान जल गया है । ब्रांच में रखे कम्प्यूटर की एक्सटेेशन वायर में शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा लगाया जा रहा है। आग से करीब पांच से छह लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका है ।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।