धर्मशाला में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहला मैच आज

देवभूमि हिमाचल में पहली बार हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के मैच के साथ ही शनिवार को पर्यटन नगरी धर्मशाला जश्न-ए-क्रिकेट में डूब जाएगी। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला सुबह साढ़े दस बजे से खेला जाएगा।

खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर की प्रैक्टिस

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। मैच से पहले शुक्रवार को दोनों ही टीमों ने खूब अभ्यास किया और टीमों के कोच व कैप्टन ने अपनी-अपनी जीत के दावे भी किए।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला और एचपीसीए के लिए यह बहुत बड़ा मौका है। हालांकि एचपीसीए अब तक कई बड़े एवं अतंरराष्ट्रीय आयोजनों का गवाह बन चुका है।

वर्ष 2016 में पहली बार यहां टी-20 वर्ल्ड कप के मैच खेले गए थे। इसके अलावा दो टेस्ट मैच और कई वनडे व टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच यहां खेले जा चुके हैं।

इसके अलावा आईपीएल के भी कई सीजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जा चुके हैं, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप का मैच यहां पहली बार हो रहा है।

धर्मशाला में वर्ल्ड कप के अगले मैच 10 अक्तूूबर को बांग्लादेश और इंग्लैंड (सुबह साढ़े दस बजे), 17 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच (दोपहर दो बजे)

22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच (दोपहर दो बजे) और पांचवां व आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 28 अक्तूबर (सुबह साढ़े दस बजे) को खेला जाएगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।