मेलबर्न। भारत ने पाकिस्तान को सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है। विराट कोहली ने भारतीय फैन्स को दिवाली का तोहफा देते हुए 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
दूसरे ओवर में नसीम शाह ने केएल राहुल को पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर रोहित शर्मा आउट हो गए। छठे ओवर में सूर्यकुमार यादव आउट हो गए। पावरप्ले में 31 रन बने और 3 विकेट गिरे। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान बाबर आजम बिना खाता खोले और मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पाकिस्तान की तरफ इफ्तिखार ने 34 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की बदौलत 51 रन बनाए जबकि शान ने 42 गेंदों पर पांच चौकों के साथ 52 रन की पारी खेली।
नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शाहीन अफरीदी ने आठ गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर 16 रन बनाए जबकि कोई और पाकिस्तानी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।