जिलास्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में (बाल) स्कूल जोगिन्दरनगर के छात्र रहे प्रथम

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित बाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्र जिलास्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तहत संस्कृत श्लोकोचारण व संस्कृत गीतिका में जिला भर में प्रथम रहे।

इनाम प्राप्त करते हुए छात्र

14 से 15 अक्तूबर तक हुई प्रतियोगिता

यह प्रतियोगिता का आयोजन 14 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल में हुआ जिसमें विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्रों हर्षित,कार्तिक और संचित ने गीतिका और श्लोकोचारण में भाग लिया।

प्रधानाचार्य ने दी बधाई

प्रधानाचार्य श्री गोपाल सिंह ने बच्चों,अभिभावकों,स्टाफ और विशेष तौर पर प्रवक्ता संगीत और शास्त्री को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। तथा उन्होंनें इस उपलब्धि का श्रेय बच्चों के साथ -साथ प्रवक्ता श्रीमती मृदुला व शास्त्री श्री पवन कुमार की कड़ी मेहनत को दिया है।