योग दिवस के अवसर पर नाहन में होगा राज्य स्तरीय समारोह

आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश में  राज्य स्तरीय कार्यक्रम नाहन के चौगान मैदान में मनाया जाएगा, इसके लिए आयुष विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

साथ ही प्रदेश की लगभग सभी ग्राम पंचायतों में योगा सत्र करवाए जाएंगे, जिसमें आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, फार्मेसी अधिकारी और योग प्रशिक्षक शामिल रहेंगे।

इसमें जिला प्रशासन और पंचायती राज से भी सहयोग मांगा गया है। वहीं, योग दिवस के प्रचार-प्रसार के लिए यू-टयूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक का प्रयोग भी किया जाएगा।

आयुर्वेद विभाग के निदेशक डा. विनय सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में अब तक चार लाख 19 हजार 208 लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसमें शैक्षणिक संस्थानों में जाकर भी बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसमें उद्योग, आयुष व संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान समारोह के मुख्य अतिथि होंगे,