हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड टर्म-2 परीक्षाओं से पहले मार्च के दूसरे सप्ताह में टर्म-1 की विशेष परीक्षा का आयोजन करेगा। इसमें वे विद्यार्थी भाग ले सकते हैं, जो टर्म-1 परीक्षा के संचालन के दौरान या तो कोविड पॉजिटिव आए थे या अन्य बीमारी के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे।
ऐसे विद्यार्थियों के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च के दूसरे सप्ताह में परीक्षा करवाएगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कक्षा नौवीं से 12वीं की टर्म-1 परीक्षा जो विद्यार्थी नहीं दे पाए हैं, उनके भविष्य के दृष्टिगत कक्षा नौवीं से 12वीं की टर्म-1 की विशेष परीक्षा के संचालन के लिए शिक्षा बोर्ड ने छात्र हित में निर्णय लिया है।
विद्यार्थियों को कोविड रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जिन विद्यार्थियों के माता या पिता की परीक्षा के दौरान मृत्यु हुई है, वे मृत्यु प्रमाण पत्र देकर इस विशेष परीक्षा का हिस्सा बन सकते हैं। वे परीक्षार्थी जो परीक्षा के दौरान बीमार रहे हैं, वे भी सक्षम चिकित्सा अधिकारी से जारी प्रमाण पत्र दर्शा कर परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे।
वे विद्यार्थी जिन्होंने विद्यालय में प्रवेश लिया हो व संबंधित विद्यालय की ओर से ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड पर संचालित कक्षा/आंतरिक परीक्षा इत्यादि क्रियाकलापों में उपस्थित हुआ हो, व किसी अन्य वैध कारण से टर्म-1 परीक्षा न दे पाया हो, वह छात्र भी ऐसे मामले संबंधित विद्यालय के प्रमुख की ओर से सत्यापित दस्तावेज के बाद परीक्षा दे सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कक्षा नौवीं से 12वीं की टर्म-1 परीक्षा जो विद्यार्थी नहीं दे पाए हैं, उनके भविष्य के दृष्टिगत कक्षा नौवीं से 12वीं की टर्म-1 की विशेष परीक्षा के संचालन के लिए शिक्षा बोर्ड ने छात्र हित में निर्णय लिया है।