चम्बा : भरमौर की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात हुआ। मणिमहेश कैलाश के अलावा कम ऊंचाई की पहाड़ियों कुगति व चोबिया की पहाड़ियों पर भी हल्का हिमपात हुआ है। हिमपात के कारण क्षेत्र में सुबह का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया।
श्रद्धालु हुए परेशान
इस दौरान मणिमहेश यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डल झील पर कड़ाके की ठंड तथा शून्य तक पहुंच गए तापमान में श्रद्धालुओं ने डल झील में डुबकी लगाई। ए.डी.एम. भरमौर पृथीपाल सिंह ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान जीवनोपयोगी सामान साथ रखें।
आपातकाल में तुरंत दें सूचना
बच्चों व बुजुर्गों को गर्म कपड़े पहना कर रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में बचाव दल या भरमौर स्थित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01895-225026 व 225027 पर सूचना दें।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।