जोगिन्दरनगर : जोगिंदरनगर में बारिश से दो पनविद्युत परियोजनाओं को करीब चार करोड़ से अधिक का नुक्सान हुआ है. शानन स्थित पंजाब राज्य विद्युत् बोर्ड की विद्युत् परियोजना ठप्प होने से करीब तीन करोड़ से अधिक का नुक्सान हुआ है. 66 मेगावाट बस्सी विद्युत् परियोजना को भी एक करोड़ से अधिक की चपत लगी है.
शानन प्रोजेक्ट को हुआ 3 करोड़ का नुक्सान
शानन स्थित पंजाब राज्य विद्युत् बोर्ड की विद्युत् परियोजना ठप्प होने से करीब तीन करोड़ से अधिक का नुक्सान हुआ है.
रेजर वायर के खोलने पड़े 4 गेट
बरोत स्थित परियोजना की 11.2 मिलियन क्यूसिक की क्षमता वाली पुरानी रेजर वायर में 30 हज़ार क्यूसिक पानी के साथ रेजर वायर के चरों गेट खोलने पड़े.
नई रेजर वायर में भी हुई सिल्ट जमा
वहीँ 5.6 मिलियन क्यूसिक की क्षमता वाली परियोजना की नई रेजर वायर में भी सिल्ट जमा होने से अचानक विद्युत् उत्पादन रोकना पड़ा.
बस्सी प्रोजेक्ट को हुआ 1 करोड़ का नुक्सान
66 मेगावाट बस्सी विद्युत् परियोजना को भी एक करोड़ से अधिक की चपत लगी है.परियोजना के साथ लगते डंगे भी तेज बारिश के भाव से बह गए.16.5 मेगावाट की चार विद्युत् उत्पादन करने वाली मशीनों में दो दिन पहले उत्पादन ठप्प हो गया था.