टिकरू में सम्पन्न हुआ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

जोगिंदरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत टिकरू गांव में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का समापन रविवार को धूमधाम से समापन हो गया। इस कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन कलश यात्रा के साथ पहली जुलाई से शुरू हुआ था तथा 7 जुलाई रविवार के दिन पूर्णाहुति और आरती के साथ इसका समापन हो गया .

समापन के अवसर पर बनगुफा बनौण के महात्मा श्री महेश गिरी जी

इस श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में समस्त टिकरू वासियों का विशेष योगदान रहा। इस ज्ञान महा यज्ञ का सफल आयोजन समस्त टिकरू गांव वासियों के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।

इस ज्ञान महायज्ञ में छतर गाँव निवासी तिलक राज शर्मा और उनकी जो पार्टी ने इस कथा ज्ञान महायज्ञ को सुचारू रूप से चलाया। ब्यास तिलक राज शर्मा ने लोगों को प्रवचनों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीला का गुणगान किया व भजनों द्वारा भक्तों को खूब झुमाया।

ब्यास श्री तिलक राज शर्मा कथा प्रवचन करते हुए

इस कथा ज्ञान महायज्ञ में हर दिन समस्त गांव वासियों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। समस्त गाँव वासियों ने इस अवसर पर दिन की कथा का श्रवण किया व शाम को भजन वेला में कीर्तन का आनंद लिया।

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के समापन के अवसर पर बल्ह पंचायत में स्थित बनगुफा बनौण के महात्मा श्री महेश गिरी व योरा के पास त्रिवेणी कुटिया के महात्मा जी विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर टिकरू गांव के सतीश शर्मा, सुभाष चंद,रोशन लाल शर्मा ,प्यार चंद, राजेश शर्मा, दिनेश कुमार आदि समस्त गांव वासियों का अहम योगदान रहा जिस कारण यह श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ सफल हो सका।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।