जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में शुक्रवार को सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी की अध्यक्षता में हुआ।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने स्वयंसेवियों को समाज के लिए एनएसएस द्वारा व्यक्ति निर्माण बारे समझाया। उन्होंनें कहा कि अच्छे नागरिकों द्वारा ही समृद्ध व उन्नत राष्ट्र का निर्माण सम्भव है।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार ने एनएसएस के लक्ष्य व सिद्धांतों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंनें इस शिविर के दौरान स्त्रोत अधिकारी व स्वयंसेवियों द्वारा पूरी की जाने वाली परियोजनाओं बारे भी विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था।
समस्त जानकारी विद्यालय में तैनात टीजीटी (आर्टस) और मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी।






























