हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष कैबिनेट रैंक केहर सिंह खाची ने कहा कि काँगड़ा जिला के पालमपुर में स्थित सौरभ वन विहार को ईको टूरिज्म से जोड़कर और अधिक विकसित किया जाएगा।
![](https://jogindernagar.com/wp-content/uploads/2025/02/download.jpg)
उन्होंने सौरभ वन विहार पहुंचकर सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सौरभ वन विहार कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद कैप्टन सौरभ कालिया को समर्पित स्मारक है।
ऐसे में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद की समृद्धि को यह स्मारक संजोए हुए है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले पर्यटक तथा आगंतुक विशेषकर आने वाली पढ़ी शहीद की शौर्य गाथा को जान सके, इसके लिए स्मारक को और अधिक विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक परिवेश में बने इस स्थल को एक टूरिज्म से जोड़ने की कवायद की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने व्यवस्था परिवर्तन के अंतर्गत हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी पहल की है तथा सरकार की इस पहल के अंतर्गत वन, जल तथा पर्यटन की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दूरदराज तथा ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके, इसके लिए ईको टूरिज्म को ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चरणबद्ध ढंग से सौरभ वन विहार में नई सुविधाओं का सृजन किया जाएगा।
इस अवसर पर वन विभाग तथा वन विकास निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।