संजय कुंडू होंगे हिमाचल प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक

शिमला : संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक होंगे. इस सम्बन्ध में शनिवार को अधिसूचना ज़ारी कर दी गई है.वर्तमान में पुलिस महानिदेशक सीता राम मरड़ी के 30 मई को सेवानिवृत्त होने के बाद संजय कुंडू कार्यभार सम्भालेंगे.  संजय कुंडू सीएम जयराम ठाकुर के करीबी अधिकारियों में गिने जाते हैं.केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद आइपीएस संजय कुंडू को प्रधान सचिव टू सीएम लगाया गया था.

 

यूपीएससी ने जताई सहमति

हिमाचल में पुलिस महानिदेशक के पद के लिए 3 आईपीएस के पैनल पर संघ लोक सेवा आयोग ने सहमति जताई. आयोग ने पैनल में शामिल तीनों अधिकारियों में से किसी को भी अयोग्य नहीं ठहराया है.

1989 बैच के हैं

इस पैनल में डीजी जेल एवं 1984 बैच के आईपीएस सोमेश गोयल,केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवाएँ दे रहे 1989 बैच के आईपीएस एस आर ओझा और आईपीएस 1989 बैच के ही संजय कुंडू शामिल थे.