जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर की प्रतिष्ठित शर्मा मनयारी शॉप की व्यापारी श्रीमती बबली शर्मा का शनिवार को निधन हो गया जिससे समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शोक लहर है।

जानकारी के अनुसार श्रीमती बबली शर्मा का शनिवार को टांडा हॉस्पिटल में आकस्मिक निधन हो गया। बबली शर्मा की पार्थिव देह को उनके ससुराल भटेड़ (जिला काँगड़ा) लाया जा रहा है जहाँ रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जोगिन्दरनगर के समस्त व्यापार मण्डल ने भी इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मृतका अपने पीछे अपना पति व दो बेटे छोड़ गई है। भगवान उनकी दिवंगत आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दे तथा परिवार को दुख सहने की हिम्मत प्रदान करे।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।