जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर के शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए जोगिन्दरनगर रोटरी क्लब पुलिस और प्रशासन की मुहिम में सहयोग करेंगे।

पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के आहवान पर यह कवायद जोगिन्दरनगर रोटरी क्लब ने शुरू कर दी है। पुलिस के नए टै्रफिक प्लान को धरातल में उतारने के लिए रोटरी क्लब की और से विशेष बजट का भी प्रावधान किया जाएगा।
लक्ष्मी बाजार स्थित रोटरी के कार्यालय में बीओडी की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए वरिष्ठ रोटेरियन अजय ठाकुर, अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण शर्मा ने बताया कि पुलिस के एंटी ड्रग्स अभियान में अहम भूमिका निभा चुके जोगिन्दरनगर रोटरी क्लब के सदस्यों ने सामाजिक सरोकारों में अपनी सहभागिता को और भी तेज करने के लिए पुलिस और प्रशासन के जनहित कार्यों में भी सहयोग करने का जो निर्णय लिया है उससे शहर में सुव्यवस्थित यातायात और सुरक्षा को लेकर भी कार्य पूर्ण होगें।
बीओडी की बैठक में सचिव अधिवक्ता रणजीत चौहान ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोटरी के प्रोजेक्टों में शामिल रक्तदान शिविर को दिसंबर माह में ही आयोजित करने की जानकारी दी और बीते माह रोटरी के स्वीकृत प्रोजेक्टों पर किए गए कार्यों की जानकारी सार्वजनिक की।
इससे पहले रोटरी के लघु उद्योगों पर आय व्यय पर चर्चा की गई। रोटरी की बीओडी की बैठक में मौजूद रोटेरियन, मेजर ज्ञान चंद बरवाल, रामलाल वालिया, सुशील कुमार पठानिया, संजय शर्मा ने मुख्य प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की।































