हिमाचल के सरकारी स्कूलों में होगी आउटसोर्स पर भर्ती

प्रदेश सरकार स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, क्योंकि प्रदेश की गुणात्मक शिक्षा 18वें स्थान पर पहुंच गई है, जिसे टॉप पर लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में छात्रों की बेसिक पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है।

यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस मैदान हमीरपुर में रविवार को आयोजित टैबलेट वितरण समारोह और मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना का शुभारंभ करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में डाक के कार्यों के लिए जल्द ही आउटसोर्स पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए शिक्षा मंत्री ब्लू प्रिंट तैयार कर रहे हैं।

डाक कार्यों के लिए बीसीए व कम्प्यूटर का ज्ञान रखने वाले युवाओं को आउटसोर्स पर रखा जाएगा। बाद में टेस्ट लेकर इनकी शिक्षा विभाग में परमानेंट नियुक्ति की जाएगी, ताकि स्कूलों का शिक्षक स्टाफ सिर्फ छात्रों की पढ़ाई पर ही फोकस कर सके।

प्रदेश सरकार ने अब फैसला लिया है कि जहां पुराने स्कूलों में पर्याप्त जगह है, तो उन स्कूलों में भी राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे। डे बोर्डिंग स्कूलों का इंफास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है, ताकि छात्रों को एक छत के नीचे ही बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

यही नहीं प्रदेश सरकार नशे से लडऩे के लिए पुलिस की सुपर कमांडो फोर्स के 1200 पदों की भर्ती करने जा रही है, जोकि नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसेगी और प्रदेश को नशे से मुक्त करने का काम करेगी।

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, भोरंज विधायक सुरेश कुमार, सुजानपुर विधायक कैप्टन रणजीत सिंह, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष रामचंद्र पठानिया, उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत सिंह, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान राजेश शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती, उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।