हिमाचल में तेज़ी से बढ़ रहे कोविड के मामले

हिमाचल प्रदेश में नया साल शुरू होते ही कोविड के मामलों में बढ़ी तेजी से उछाल आ रहा है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 2811 हो गया है। इससे स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 640 नए मामले आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है।

हालांकि प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। ऐसे में प्रदेश में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 3864 पर ही थमा हुआ है। कोविड के नए मामलों में बिलासपुर जिला में 22, चंबा में 12, हमीरपुर में 75, कांगड़ा में 219, किन्नौर में 25, कुल्लू में 61, लाहुल-स्पीति में 4, मंडी में 27, शिमला में 61, सिरमौर में 18, सोलन में 80 और ऊना में 36 नए मामलें पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में अब फिर से उछाल आने लगा है, ऐसे में लापरवाही बिलकुल न बरतें और कोविड नियमों का पालन करें।

जिन लोगों ने अभी तक कोविड वैक्सीन नहीं लगाई है, वह कोविड की दोनों वैक्सीन समय रहते लगवा लें। इसके अलावा 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी कोविड वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। प्रदेश में अब 2811 एक्टिव मामले हो गए हैं। बिलासपुर जिला में 96, चंबा जिला में 58, हमीरपुर में 305, कांगड़ा में 925, किन्नौर जिला में 40, कुल्लू में 176, लाहुल-स्पीति में 10, मंडी में 143, शिमला में 328, सिरमौर में 167, सोलन में 392 और ऊना जिला में 171 एक्टिव केस हो गए हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।