जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर व्यापार मंडल के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री राज ठाकुर (ठाकुर इंटरप्राइजिज) ने लगातार दूसरी बार बैडमिन्टन डबल्स में गोल्ड मेडल जीता है।

जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता हमीरपुर में आयोजित हुई थी।
इस प्रतियोगिता में श्री राज ठाकुर ने श्री भूपेंद्र ठाकुर जी के साथ स्टेट मास्टर्स गेम्स बैडमिन्टन डबल्स में 55 प्लस कैटेगरी ग्रुप में यह मेडल अपने नाम किया है।
इसके अलावा 60 प्लस केटेगरी में भी श्री शेर सिंह के साथ सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।
अब श्री राज ठाकुर आने वाले समय में पुणे में आयोजित होने वाली मास्टर्स गेम्स नेशनल में भाग लेंगे।































