जोगिन्दरनगर : राज्य स्तरीय मेला जोगिन्दरनगर में बारिश के चलते मेले में दूकान सजाने वाला व्यापारी वर्ग ख़ासा परेशान है।
वहीँ मेला मैदान में बारिश के कारण कीचड़ भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। बारिश के चलते लोगों को मेले तक पहुँचने में दिक्कतें पेश आ रही हैं।
सोमवार को दोपहर बाद लगातार ज़ारी बारिश ने मेले का सारा मजा ही किरकिरा करके रख दिया है। शाम को भी बारिश का क्रम लगातार ज़ारी है।
बारिश के कारण लोग मेले से किनारा कर रहे हैं। वहीँ तीसरी सांस्कृतिक संध्या में भी बारिश का असर देखने को मिला है। सोमवार को अधिकतर लोग बारिश के कारण घर से निकले ही नहीं।
वहीँ मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी बारिश की पूरी सम्भावना है। ऐसे में मेले में आए व्यापारी वर्ग को बारिश ने दूकान सजाने का मौका ही नहीं दिया है। वहीँ झूले आदि भी बारिश के कारण नहीं चल सके।
कुल मिलाकर बारिश ने मेले में अपना खलल डाल दिया है। मौसम का मिजाज देखते हुए लगता है कि मेलों की अवधि बढ़ाई जा सकती है।