बारिश ने दी गर्मी से राहत,किसान व बागवान खुश

जोगिन्दरनगर : समूचे प्रदेश के साथ -साथ जोगिन्दरनगर क्षेत्र में हो रही बारिश से क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है वहीँ शनिवार को मौसम सुहावना बना हुआ है. यह बारिश किसानों व बागवानों के लिए भी ख़ुशी की सौगात लेकर आई है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश और अंधड़ बारे चेतावनी ज़ारी की हुई है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 31 मई तक मौसम खराब बना रहेगा.

धान की बिजाई के लिए उत्तम

यह बारिश किसानों के लिए ख़ुशी लेकर आई है. यह बारिश धान,मक्की,चरी व बाजरा की बिजाई के लिए उत्तम है. बारिश पर आश्रित किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है. बारिश के बाद किसान धान व अन्य फसलों की बिजाई कर सकेंगे.

बागवानों के लिए भी है वरदान

किसानों के साथ साथ यह बारिश बागवानों के लिए भी वरदान से कम नहीं है. फलदार पौधों के लिए यह बारिश रामबाण है. यह बारिश भिन्डी,फ़्रांसबीन,मिर्च,बैंगन,टमाटर की बिजाई के लिए भी उत्तम है. कुल मिलाकर बारिश होने से किसानों व बागवानों की चेहरे खिल गए हैं.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।