जोगिन्दरनगर : “देर आए दुरुस्त आए” जी हाँ लम्बे इंतज़ार के बाद मौसम ने करवट बदली है. समूचे हिमाचल सहित समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में सुबह से बारिश हो रही है. वहीँ पहाड़ियों में बर्फबारी का क्रम भी ज़ारी है. लम्बे अंतराल के बाद ही सही बारिश और बर्फबारी से किसानों और बागवानों के चेहरे में ख़ुशी की लहर फिर से लौट आई है.
गेहूं की फसल के लिए रामबाण
सूखे से जूझ रही गेहूं की फसल के साथ अन्य फसलों आलू,मटर,गोभी आदि के लिए यह बारिश रामबाण है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार बारिश का यह क्रम 14 फरवरी तक रहेगा.
बागवानों में भी ख़ुशी
इससे बागवानों के लिए भी राहत भरी खबर है. सोमवार को बारिश का क्रम लगातार ज़ारी है और आसमान में घने बादल छाये हैं तथा पहाड़ियों में भी हिमपात हो रहा है.
शीतलहर बढ़ी
बीते कुछ दिनों से आसमान साफ़ रहने के कारण तापमान में वृद्धि हो रही थी लेकिन अब आज सुबह से हो रही बर्फबारी और बारिश से समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर में भी वृद्धि हुई है. लोगों ने अलाव सेंकने और गर्म कपड़ों की तरफ अब एक बार फिर से रुख कर लिया है.