टिकरू स्कूल में सर्वसम्मति से एसएमसी अध्यक्ष बने पंजाब सिंह

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में शनिवार को प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें नई एसएमसी का गठन किया गया।

अध्यक्ष बनने के बाद प्रधानाचार्या व स्टाफ के साथ नवनियुक्त एसएमसी अध्यक्ष

इसी क्रम में पंजाब सिंह को सर्वसम्मति से एसएमसी का अध्यक्ष चुना गया जबकि कई कार्यकारिणी के सदस्य भी बनाए गए। इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता श्री सुभाष ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों बारे आम सभा को अवगत करवाया तथा पूर्व प्रधानाचार्या व वर्तमान में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात श्रीमती कमलेश कुमारी के कार्यकाल में विद्यालय में हुए विकास बारे प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि श्रीमती कमलेश कुमारी ने विद्यालय को गोद लिया है तथा स्पोर्ट्स के लिए राशि भी उपलब्ध करवाती रहती हैं। उन्होंने श्रीमती कमलेश कुमारी का इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार जताया है।

आम सभा में उपस्थित अभिभावक

उधर पूर्व एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती सपना ठाकुर का हिंदी प्रवक्ता ने शाल भेंट कर स्वागत किया व अपने कार्यकाल में बने अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद भी किया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।