बीड़ बिलिंग घाटी में उड़ान के दौरान पोलैंड का पायलट लापता

बीड़ बिलिंग : पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी से पोलैंड का एक 70 वर्षीय पायलट लापता हो गया है। उक्त पायलट ने सोमवार को बिलिंग से फ्लाइंग की थी। उनका लक्ष्य धर्मशाला तक जाना था, लेकिन देर सायं तब वह वापस नहीं लौटे । न ही उनका किसी से कोई संपर्क हो पाया है।

गायब पायलट का फोटो

पोलैंड के 70 साल के पायलट एंड्रजेज कुलाविक अभी तक लापता है। उन्होंने सोमवार को बीड़ बिलिंग से धर्मशाला की तरफ उड़ान भरी थी। उनकी बेटी एलिसा ने बताया कि उनके पिता इंग्लिश या कोई स्थानीय भाषा नहीं जानते है।

गौर हो कि 26 अक्तूबर से होने जा रहे क्रॉस कंट्री प्री वर्ल्ड कप के चलते घाटी में आज कल 500 के करीब पैराग्लाइडिंग पायलट साथ में पर्यटकों की भारी संख्या में आने से सैकड़ों टेंडम उड़ाने टेक ऑफ साइट बिलिंग से हो रही है।

बिलिंग घाटी में सैकड़ो की संख्या में देश-विदेश से पायलट पैराग्लाइडिंग की उड़ानों का लुत्फ लेने के लिए पहुंचे है। ऐसे में इन पायलटों पर नजर रखना भी प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया है।

इसी के चलते इस 70 साल के पायलट ने बिलिंग से उड़ान भरी व धर्मशाला की ओर निकला मगर वापस नहीं आया। उसकी तलाश में सुबह से यहां पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ें >>

बिलिंग घाटी में जल्द ही बनकर तैयार होगा देश का पहला पैराग्लाईडिंग स्कूल

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।