जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत चौंतड़ा विकास खंड की खड़ीहार पंचायत में पिछले महीने कैप्टन मस्तराम के घर में चोरी की वारदात हुई थी जिसमें चोर 8 तोला सोना और 70 हजार की नगद राशि उड़ा कर ले गये थे.
9 मई को हुई थी एफआईआर
सारे मामले में पुलिस को 9 मई 2018 को तुरंत शिकायत दी गई थी. जिसके बाद 11 मई को डीएसपी और एसएचओ वारदात पर पहुंचे थे. हैरानी की बात तो यह है कि मामले को 1 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
पुलिस नहीं कर रही जांच
वहीं पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने माले की जांच गहनता से नहीं कर रही है और पीड़ित ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाये है. वहीं पीड़ित का कहना है मामले से स्थानीय विधायक को भी अवगत कराया है.
एसपी से लगाई जांच की गुहार
मामले में खड़ीहार त्रेमबली, तुलाह पंचायत की बीडीसी सदस्य रजनी ठाकुर ने भी एसपी से मामले में गहनता से जांच कराने की मांग की है.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।